युवाओं में नशे का बढ़ा जुनून : दवा दुकानों में धड़ल्ले से बिक रहा सिरप

मंडला यशभारत lशहरीय क्षेत्र के आसपास नशे का चलन युवाओं और नये उम्र के बच्चों में देखा जा सकता हैl
सिरप/नशे कि गोलियां के साथ साथ गांजा स्मेक से लेकर अन्य नशीले पदार्थों सेवन युवाओं को अपनी चपेट में ले रखा है सबसे ज्यादा दवाई कि दुकानों पर मिलने वाले सिरप अन्य नशीली गोलियां धड़ल्ले से बेची जा रही है जिस पर अंकुश लगाना आवश्यक है बताया जाता है दवाई दुकानों का नियंत्रण डंग्र इंस्पेक्टर पर रहता है जिसके के पास दो तीन जिलों कि जिम्मेदारी होने के कारण महीने में एक बार आ गये तो बड़ी बात है ।
बताया जाता है अधिकतर दवाई दुकानें किराए के लाइसेंस पर चल रही है और यही कारण है कि दवाई एसोसिएशन के पदाधिकारी से मोटी रकम लेकर अपनी जिम्मेदारी का इतिश्री कर लेते है और नशीली गोलियां व सिरप धड़ल्ले से बिक रहे है इनका कहना मंडला शहर निवासी पीड़ित परिवार के सदस्य ने नाम न छापने के साथ बताया कि गांजा स्मेक को तो पुलिस पकड़ कर कार्यवाही कर रही है पंरतु दवा दुकानों से बिकने वाले नशीले पदार्थों पर कार्रवाई नहीं हो रही हैl