युवती से अश्लीलता:मैसेज भेजकर युवती को कर रहा था परेशान, परिचय होने पर युवती ने दिया था मोबाइल नंबर

जबलपुर, यशभारत। 23 वर्षीय युवती का एक युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। कुछ दिनों तक दोनों की बातचीत होती रही। युवक की मंशा कुछ और ही थी। वह उससे अश्लील बातें करने लगा। इसके चलते युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी, तो वह उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने लगा। युवती ने आरोपी के खिलाफ खितौला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार युवती की मझगवां रोड निवासी शक्ति सिंह राजपूत से कुछ दिन पहले दोस्ती हुई। दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी थी। पहले तो शक्ति ने इधर-उधर की बातें की, पर बाद में उसके बातचीत का लहजा बदल गया। वह युवती से अश्लील बातें करने लगा। उसने शक्ति सिंह से दूरी बना ली। उसने बातचीत बंद कर दिया।
मोबाइल पर भेजने लगा था अश्लील वीडियो
खितौला पुलिस के मुताबिक युवती आरोपी शक्ति सिंह की मंशा समझ कर सतर्क हो गई। इसके बाद भी शक्ति सिंह अपनी आदतों से बाज नहीं आया। वह लगातार उसके मोबाइल पर मैसेज भेजने लगा। यहां तक कि उसने उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भी भेजने लगा था। युवती के विरोध करने पर उसने धमकी दी। इसके बाद युवती थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी।