
कटनी। कोतवाली अंतर्गत अल्फर्ट गंज निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने आज दोपहर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का नाम वेदिका यादव बताया गया है। वो पोस्ट ऑफिस गली स्थित सत्यम एकेडमी से पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही थी और कुछ दिन पहले ही उसका अल्फर्ट गंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर चयन हुआ था। मृतिका की मां ने बताया कि उनकी बेटी वेदिका पिछले कुछ दिनों से विचलित थी। वो खाना भी ठीक ढंग से नहीं खा रही थी, जिससे उन्हें भी कुछ संदेह हुआ था। मां ने कई बार उससे पूछा था लेकिन वो कोई जबाव नहीं दे रही थी। मां का साफ कहना था कि सेंटर में ही कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह स उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस समय यह घटना हुई, उस समय घर पर कोई नहीं था। बताया जाता है कि सेंटर से घर आने के बाद जब उसकी मां ने उसे फोन लगाया तो वेदिका ने कोई रिप्लाई नहीं दिया। जिससे उन्हें चिंता हुई और उन्होंने पड़ोस में रहने वाली भाभी को फोन लगाकर घर जाने के लिए कहा। उन्होंने घर जाकर देखा तो वेदिका फांसी में झूल रही थी। घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।