युवक से मारपीट और जूतों की माला पहनाने का मामला : सरपंच समेत 3 गिरफ्तार,कान्हीवाड़ा पुलिस की कार्यवाही
सिवनी यश भारत:-जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत छतरपुर में एक युवक के साथ मारपीट कर उसे चप्पल की माला पहचाने के मामले में सरपंच समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिवस ग्राम छतरपुर में एक युवक को शराबी समझकर सरपंच सहित कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी तथा महिलाओं से उसको जूतों की माला पहनाने का प्रयास भी किया था साथ ही इस कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया था।
जिसके बाद में पीड़ित युवक ने कान्हीवाड़ा थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में सरपंच समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम ने आज सुबह बताया कि युवक के साथ मारपीट और जूतों की माला पहनाने के मामले में सरपंच सुधीर जैन सहित 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। और जांच की जा रही है।
यह था मामला:-
जिले के छतरपुर ग्राम में 9 जुलाई को एक युवक छतरपुर ग्राम ग्राम गया था।जहां एक किराना दुकान में राजश्री लेने गया जहां सरपंच ने शराबी समझकर युवक की पिटाई कर दी थी। और कुछ महिलाओं ने जूतों की माला पहना दी थी।दरअसल छतरपुर ग्राम में ग्राम की महिलाओं ने शराब बंदी की मुहिम छेड़ी है।जिसके चलते ग्राम में शराब की बिक्री और पीने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
लेकिन सहतर अहीर पर शराब पीने की शंका के कारण मारपीट कर जीतो की माला पहनाई गई थी।इस घटना के बाद पीड़ित ने कान्हीवाड़ा थाना पहुंचाकर कार्यवाही की मांग की थी।पीड़ित की शिकायत के बाद मारपीट व अन्य धाराओं में सरपंच सुधीर जैन सहित अन्य लोगों एफआईआर दर्ज की गई थी।