युवक पर रॉड, बेसवॉल के डंडों से किया वार : रंजिशन दिया गया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर के बजरंग वार्ड में आपसी रंजिश को लेकर चार युवकों ने पीडि़त के ऊपर लाठी, बेसवॉल के डंडे और रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीडि़त ने पुलिस की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनिल केवट 26 वर्ष निवासी बजरंग वार्ड स्टेशन कॉलोनी देवरी ने कि बताया कि उसका बड़ा भाई सुरजीत केवट मोहन कारखाने के सामने गुटका लेने गया था, राहुल केवट, छोटू केवट , भुल्ली शर्मा, शोन्टी गोटिया आये एवं पुरानी रंजिश को लेकर उसके भाई सुरजीत केवट के साथ गालीगलौज करने लगे । सुरजीत ने गालीगलौज करने से मना किया तो राहुल केवट ने लाठी, छोटू ने बेस बॉल के डण्डे, भुल्ली शर्मा ने रॉड एवं शौन्टी ने बेट से उसके भाई के साथ मारपीट कर भाई सुरजीत के हाथ, पैर, जांघ मे ंचोट पहुंचा दी, आवाज सुनकर वह बीच बचाव करने पहुंचा तो चारों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।