युवक पर भाला से प्राण घातक हमला : पीठ में घंसा, ऑपरेशन कर निकाला, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। बरगी के बसंत नगर में रंजिशन युवक को पीठ में भाला मारकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने 8 महिने बाद दबोच लिया। आरोपी ने पीडि़त युवक को फेंक कर भाला मारा था, जो उसकी पीठ में धंस गया था। जिसे डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर निकाला। फिलहाल पीडि़त की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मारपीट में घायल को शासकीय अस्पताल बरगी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगडऩे पर मेडिकल रिफ र किए जाने के बाद परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दीपक चडार 30 वर्ष नवासी बसंत नगर बरगी ने बताया कि वह गंगा लाईट के नाम से बरगी बाजार में दुकान चलाता है। 24 अप्रैल 2021 को जब वह अपने दुकान बंद कर बाइक से जा रहा था। तभी बसंत नगर खेरमाई मंदिर के पास पहुंचा जहॉ मोहल्ले का राकेश बर्मन मिला जो उसे गालीगलौज करते हुये जातिगत रूप से अपमानित करने लगा, उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की नीयत से हाथ में लिये भाले से हमला कर दिया। भाला उसकी पीठ में घुस गया, उसके शोर मचाने पर भाई व अन्य लोग बचाने आये तो राकेश बर्मन भाग गया। जिसके बाद पुलिस की गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी राकेश बर्मन 40 वर्ष निवासी बंसत नगर बरगी को गिरफ्तार किया गया।