युवक पर बियर की बॉटल से हमला कर फोड़ दिया सिर : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। थाना कुण्डम में तीन शराबियों ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर बियर की बॉटल से हमला कर सिर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रशांत कुमार झारिया 25 वर्ष निवासी ग्राम कुण्डम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आईटीआई करता है । रात लगभग 10.30 बजे वह काले बाबा मोहल्ले में बैठा था तभी राज यादव ने उसके मोबाइल पर फ ोन करके सोयासटी के पास बुलाया तो वह गया जहां पर राज यादव, आनंद साहू एवं रिन्कू साहू शराब पीये हुये मिले और पुरानी बातों को लेकर जातिगत रूप से अपमानित करते हुये गाली गलौज करने लगे तथा वहीं पड़ी बियर की बोतल से हमला कर सिर, होंठ एवं कान के पास चोट पहुॅचा दी, वह चिल्लाया तो आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गयें रिपोर्ट पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।