युवक को दबोचकर सिर में बत्ते से किया वार, खुल गया सिर: एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। पाटन के कटरा मोहल्ला में देर रात तीन आरोपियों ने युवक को दबोचकर जमकर मारपीट कर दी और जब युवक ने विरोध किया तो बत्ते से सिर में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीडि़त को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया है, पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार राहुल विश्वकर्मा निवासी कटरा मोहल्ला ने बताया कि बड़ा भाई सचिन छोटा हाथी खड़ा करके घर जा रहा था चंडी माई के पास मनीष कडेरे, सत्यम कडेरे एवं सूरज विश्वकर्मा खड़े थे जो तीनों भाई सचिन केा देखकर गाली गलौज करने लगे, वह घर से बाहर निकलकर आया तो तीनों बड़े भाई सचिन के साथ गाली गलौज कर रहे थे, सचिन ने तीनों केा गालियां देने से मना किया तो सत्यम कडेरे ने हाथ मुक्कों से तथा सूरज विश्वकर्मा एवं मनीष कडेरे ने लकड़ी के बत्ते से हमलाकर बड़े भाई सचिन का सिर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।