युवक को गोली मारने वाला और पेट्रोल पंप से लूट की कोशिश करने वाला बदमाश एनएसए में गिरप्तार

जबलपुर, यशभारत। दिन दहाड़े युवक को गोली मराने वाले और पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश करने वाले शातिर बदमाश तुषार पटेल को पुलिस ने एनएसए के तहत गिरप्तार कर लिया है।
घटना क्रमांक 1- थाना लार्डगंज में दिनॉक 31-12-21 को विशाल खरे उम्र 30 वर्ष निवासी पुष्प नगर यादव कालोनी कछपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्लाट क्रय विक्रय की दलाली का काम करता है। आज दोपहर 12-45 बजे मातेश्वरी मदिर के पास आर्शिवाद सायबर कैफे के सामने अपने दोस्त मोहित साहू के पास काम से गया था, मोहित साहू के घर के पास रोड किनारे वह खडा था तभी एक बिना नम्बर की काली मोटर सायकिल में तुषार पटेल मातेवश्वरी मंदिर के की ओर से आया एवं उसके आगे बढ गया तथा थेाडा आगे जाने के बाद वापस लौटकर उसके पास आया और पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज करने लगा उसने गालीगलौज करने से मना किया तो अपने पास रखी पिस्टल निकालकर उसके उपर फायर किया, वह जान बचाकर वहॉ से भागा, तो हवाई फायर करते हुये भाग गया। रिपोर्ट पर तुषार पटेल के विरूद्ध धारा 294,307, भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना क्रमांक 2- इसी प्रकार थाना लार्डगंज में दिनॉक 31-12-21 को जय नगर में गोली चलने एवं घायल को उपचार हेतु नेशनल अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर नेशनल अस्पताल पहुंची पुलिस को विक्की पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी जय नगर आदर्श कालोनी लार्डगंज ने बताया कि वह अपने मोहल्ले मे घूम रहा था शाम 6-20 बजे तुषार पटेल आया एवं पुरानी रंजिश पर गालीगलौज करने लगा उसने गालीगलौज करने से मना किया तो जान से मारने की नीयत से उस पर तुषार पटेल ने पिस्टल से फायर कर दिया जिससे उसके पेटे मे दाहिने तरफ नीचे की ओर गोली लग गयी, तुषार पटेल तेजी से भाग गया। रिपोर्ट पर तुषार पटेल के विरूद्ध धारा 294,307, भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना क्रमांक 3- थाना लार्डगंज में दिनॉक 3-1-22 को अनिरूद्ध मेहता उम्र 32 वर्ष निवासी एकता विहार मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि लेबर चौक के पास उसके पिता अखिलेश मेहता का पैट्रोलपंप है जिसका कार्य वह देखता है। दिनॉक 14-11-21 को रात 2 बजे से 2-30 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेहता पैट्रोलपंप की बाउंड्री वाल कूदकर अंदर आकर पैट्रोल मशीन क्रमंाक 8 को छतिग्रस्त करने के आशय से आग लगाई थी, उसने सीसीटीव्ही फुटेज देखे जिसमे एक युवक पैट्रोलपंप में आग लगाते दिख रहा है, जिसके सम्बंध मे पतासाजी की तो जानकारी मिली कि आग लगाने वाला युवक तुषार पटेल निवासी मातेश्वरी मंदिर के पास यादव कालोनी है। तुषार पटेल ने उसके पटैंल पंप मशीन में आग लगाई है। रिपोर्ट पर धारा 435, 436 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्गनिर्देशन में गोली चलाकर जन मानस में भय का वातावरण निर्मित करने वाले तुषार पटेल के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) के द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर फरार शातिर बदमाश तुषार पटेल पिता प्रहलाद पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी जय नगर मातेश्वरी मंदिर को सरगर्मी से तलाश करते हुये आदिप्लाजा के सामने से घेराबंदी करते हुये पकड़ा गया है, तुषार पटेल को जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तार किया जा रहा है।