जबलपुरमध्य प्रदेश

युवक की दोनों आंख फोड़ी कान काट कर रेलवे ट्रैक पर फेंका मौत

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

दमोह में आंख फोड़वा कांड सामने आया है । एक युवक की दोनों आंखें फोड़ दी गईं । कान काटकर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया । युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई । युवक की मोबाइल और कपड़े गायब मिले । फिलहाल हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है । जीअरपी के मुताबिक युवक शनिवार दोपहर में फुटेरा और पथरिया फाटक के बीच रेलवे ट्रैक के बीच गंभीर रूप से घायल मिला था । वह अर्धनग्न था । उसके दोनों आखों से खून बह रहा था । कान भी कटा था । उसने पुलिस को अपना नाम अतुल तिवारी ( 23 ) निवासी फुटेरा वार्ड बताया । इसके बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची और परिवार वालों को सूचना दी । अस्पताल में कुछ देर बाद ही मौत हो गई ।

शुक्रवार रात से गायब था

पड़ोसी नित्या प्यासी ने बताया कि अतुल तिवारी शुक्रवार रात से ही घर से लापता था । परिवार वालों ने उसकी तलाश की थी , लेकिन उसका पता नहीं चला । इसी बीच दोपहर में जीआरपी को अतुल तिवारी रेलवे ट्रैक के समीप अर्धनग्न अवस्था में जीवित मिला था । इधर , परिवार वालो कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं । उन्हें किसी पर संदेह नहीं जताया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । देहात थाना टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि यह बात सही है कि युवक का शव रेलवे ट्रैक के समीप अर्धनग्न अवस्था में मिला है , जिसकी आंखों के नीचे चोट के निशान हैं । उसके कान भी कटे हैं , जिसे देखकर यह लगत है कि उसकी हत्या की गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है । I

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button