युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद मचा हड़कंप : परिजनों ने लगाया आरोप- चलती बाइक में धारदार हथियार से गले में वार कर उतार दिया मौत के घाट… किया चक्का जाम, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मंडला lनिवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास-शहपुरा मार्ग पर ऐनिकट के पास एक लगभग 28 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई है परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निवास-शहपुरा सड़क को जाम कर दिया था। ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे थे और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं जानकारी मिलते ही निवास एसडीओपी पी एस वालरे निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल सहित पूरा बल मौके पर पहुंचा लगभग तीन घंटे तक परिजनों ओर ग्रामीणों का प्रदर्शन चलता रहा ,वही समझाइश के बाद ग्रामीण माने l
मृतक की पहचान राजाराम सिंगरोरे पिता शारदा प्रसाद उम्र लगभग 28 वर्ष ग्राम घूरनेर के रूप में हुई है परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने चलती बाइक पर राजाराम की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया और मौक़े से फरार हो गए है फिलहाल पुलिस घटना की बारीकी से जाँच कर रही है बताया गया की युवक का पीएम मंगलवार को प्रशाशन की मौजदूगी में किया गया। वहीं उनका अंतिम संस्कार मृतक के गृहग्राम घूरनेर में किया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने निवास शहपुरा मार्ग पर लगाया जाम ,किया प्रदर्शन
बताया गया कि शव मिलने की जानकारी आग की तरह फैल गई और घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए और निवास शहपुरा मार्ग के एनीकट के पास प्रदर्शन करने लगे जिससे जाम की स्थिति भी बन गई घटना की जानकारी लगते ही निवास एसडीओपी पी एस वालरे, निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल और पूरा बल मौके पर पहुंचा वही बताया गया कि ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे थे लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन चला वही पुलिस प्रशाशन ने अज्ञात लोगों पर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया तब जाकर ग्रामीण माने ओर शव को उठाने दिया।