जबलपुरमध्य प्रदेश
युवकों को मजाक करना पड़ा भारी : आरोपी चाकू घोंपकर हुआ फरार

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग में मजाक को लेकर दरमियानी रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां घर जा रहे दो दोस्तों को रास्ते में दो युवक खड़े मिले और मजाक को लेकर चाकू घोंप कर, मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार बिन्दू सोंधिया उम्र 28 वर्ष छोटी ओमती ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने दोस्त गौरव लोधी के साथ ग्राम नुनसर से अपने घर आ रहा था। जैसे ही छोटी ओमती खलासी लाईन महा किराना दुकान के पास पहुॅचा जहां पर संदीप चैरसिया एवं कक्का कोरी मिले। इसी बीच मजाक को लेकर कक्का कोरी गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपनी पेंट की जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।