यादव कॉलोनी में घुसी बेकाबू सफारी : कार और बुलुट को मारी जोरदार टक्कर, तोड़ दी दीवार
रहवासियों से पुलिस की तीखी झड़प, कहा-नुकसान की भरपाई करेगा कौन


जबलपुर, यशभारत। यादव कॉलोनी के संजय नगर में आज रविवार को करीब 11 बजे एक बेकाबू सफारी कार कॉलोनी में घुस गयी। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने एक फोर व्हीलर को जोरदार टक्कर मारते हुए दूसरी तरफ खड़ी जूपिटर बाईक और बुलुट को पलटा दिया और आगे जाकर दीवार से टकराकर पलट गयी। इस दौरान दीवार भर-भराकर गिर गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब क्षतिग्रस्त सफारी को ले जाने लगी तो रहवासियों ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि सफारी कार मालिक को बुलाकर लाओ, इस नुकसान का हर्जाना देगा कौन। पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।
जानकारी अनुसार बबलू केशरवानी, रहवासी ने बताया कि आज सफारी कार क्रमांक एमपी 20 79213 के चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए कॉलोनी के अंदर खड़ी कार और टूव्हीलरों को टक्कर मारते हुए दीवार में घुस गयी। जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी तो वहीं अन्य वाहन भी पलट गए। तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम करते हुए जब सफारी कार को जब्त करने लगी तो कॉलोनी वासियों का कहना था कि उनके वाहन और दीवार में हुई क्षति का हर्जाना कौन देगा। कार मालिक को बुलाओ तभी यहां से कार को जाने देंगे। जिसके बाद पुलिस और रहवासियों में हुई तीखी झड़प के बाद पुलिस बीच का रास्ता निकाल रही है।