यादव काॅलोनी मातेश्वरी मंदिर के पास युवक को गोली मारी, निजी अस्पताल में भर्ती

जबलपुर यशभारत। यादव काॅलोनी में मातेश्वरी मंदिर के पास आज दोपहर में एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुरानी रंजिश को लेकर पहले युवक ने फायर किया इसके बाद एक गोली युवक मार दी जो कमर के नीचे धंस गई। घायल को युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यादव काॅलोनी पुलिस चैकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि आज दोपहर में करीब 1 बजे यादव काॅलोनी में जय मातेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के पास फायरिंग की गई थी। 18 साल का बदमाश तुषार पटेल ने एक के बाद एक दनादन दो फायर विशाल खरे पर कर दिए किए और मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की गईद्यप्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि फायरिंग करने वाले बदमाश का नाम तुषार पटेल है। आरोपी तुषार पटेल के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए तलाश की जा रही है।