जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
यातायात पुलिस ने निकाला ऐसा तरीका जिससे दुर्घटनाओं में लगेगा अंकुश ….पढ़ें पूरी खबर

मंडला | पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी यातायात ललित धुर्वे सहित स्टाफ द्वारा यातायात नियमों का पालन करने आम नागरिकों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर के अलग-अलग मार्गों पर लोडिंग वाहन व ट्रैक्टर ट्राली में पिछले हिस्से पर दृष्टता के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टर/रेडियम लगाने की कार्रवाई शुरू की गई।
साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की भी समझाईस दी जा रही है, आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर यातायात नियमो के पंपलेटस भी वितरित किए जा रहे हैं।