जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
यातायात पुलिस कार्यवाही : ओव्हर स्पीड वाहन चालकों की चैकिंग के दौरान 10 वाहन चालकों के काटे गए चालान

दमोह l दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के मार्गदर्शन में श्री दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा गतिसीमा का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों की छतरपुर रोड ग्राम इमलाई में इंटरसेप्टर वाहन से वाहन चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान 10 चार पहिया वाहन द्वारा गतिसीमा का उल्लघन करते हुये पाये जाने पर 12,000 रूपये का समन शुल्क वसूल कर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही थाना यातायात द्वारा हटा नाका पर यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 38 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही कर कुल 21,200/- रूपये का समन शुल्क वसूला गया।