जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत : सागर ब्रेकिंग :  बस स्टैंड वापिस लाओ : सैकड़ो की संख्या में जलती हुई मशालें लेकर हुआ क्रांति का आगाज, 13 को सागर बंद का भी आव्हान

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ संभागीय मुख्यालय सागर के मुख्य बस स्टैंड को पूरी तरह बंद कर दूर दराज की जगह पर नए बस स्टैंड संचालित करने के खिलाफ व बस आपरेटर यूनियन के आंदोलन के समर्थन में मुख्य बाजार की सड़कों पर आज शनिवार की शाम विशाल मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस के तहत सैकड़ो की संख्या में जलती हुई मशाल लेकर क्रांति का आगाज करते हुए पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन फिर से शुरू करने की आवाज को बुलंद किया गया। बस आपरेटर यूनियन ने इस संबंध में मंगलवार 13 अगस्त को सागर बंद का आवाहन भी किया है।

 

पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन फिर से शुरू करने की मांग को लेकर बस आपरेटर यूनियन द्वारा पिछले 6 दिन से अपनी बसों को बंद कर हड़ताल व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उनके इस विरोध प्रदर्शन से शहर में भड़की विरोध की आग हर दिन तेज हो रही है।

 

इस आंदोलन को जिला कांग्रेस कमेटी, शिवसेना, होटल, नमकीन-मिष्ठान व खान- पान विक्रेता संघ, ऑटो यूनियन, व्यापारी संघ आदि ने अपना समर्थन देकर प्रशासन और सरकार से इस जन विरोधी निर्णय को वापस लेने की मांग की है। इसी कड़ी में आज हड़ताल के छठवे दिन शनिवार शाम को हड़ताल को समर्थन देने वाले विभिन्न संगठनों ने बस आपरेटर यूनियन के आव्हान पर पुराने बस स्टैंड के आसपास के बस संचालन व्यवसाय से जुड़े गैरेज मिस्त्री, पंचर मिस्त्री, ड्राइवर, क्लीनर, चाय- पान और होटल तथा फल का व्यवसाय करने वाले करीब 2 हजार लोगों ने धरना स्थल पुराने बस स्टैंड से मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस परकोटा, तीन बत्ती, कटरा, जामा मस्जिद होते हुए नमक मंडी पर समाप्त हुआ जहां सभी ने प्रशासन से पुराने बस स्टैंड से ही बसें संचालित करने की मांग की।

बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि पुराने बस स्टैंड को पूरी तरह बंद कर दूर दराज की जगह पर प्रशासन का एक तरफा निर्णय तानाशाही पूर्ण है। जिसका विरोध केवल बस आपरेटर यूनियन ही नहीं बल्कि आम जनता और विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठन भी कर रहे हैं। इस संबंध में प्रशासन द्वारा जल्द निर्णय नहीं लिए जाने पर सभी व्यापारी संगठनों और आम जनता के सहयोग से मंगलवार 13 अगस्त को सागर बंद और फिर जिला बंद का भी आवाहन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button