यश भारत सागर अपडेट @ आशीष शुक्ला जबलपुर की कार का सागर में हुआ चालान: नंबर प्लेट पर तहसील महासचिव लिखना महंगा पड़ा

सागर यश भारत/ टैक्सी के तौर पर आरटीओ से पास कार की नंबर प्लेट पर तहसील महासचिव लिखना चालक को महंगा पड़ गया। डीएसपी ट्रेफिक संजय खरे के निर्देश पर गाड़ी चालक का चालान करते हुए मौके पर ही
नंबर प्लेट पर लिखापढ़ी मिटाई गई है। उक्त कार जबलपुर आरटीओ से पास बताई गई है।
सागर के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र में सड़क के किनारे नो पार्किंग में खड़ी कार के चालक को गाड़ी के आगे व पीछे लगी नंबर प्लेट पर नियम विरुद्ध रूप से “तहसील महासचिव” लिखने पर ट्रैफिक सूबेदार ने 500 रु का जुर्माना ठोक दिया। इतना ही नहीं गाड़ी के आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर लिखी इस इबारत को भी उसे मौके पर ही मिटाना भी पड़ा। इसके पहले गढ़ा निवासी चालक द्वारा खुद को जबलपुर के प्रतिनिधि बताते हुए ट्रेफिक पुलिस पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह से दबाव में आने के बजाय सीधे ही जुर्माना ठोक दिया।