यश भारत लाइव : बंदीगृह में लगे मुर्दाबाद के नारे, आदिवासी समाज ने लगाए आरोप : हम-दूर-दूर से आए हैं समय पर नहीं करने मिला पूजन-पाठ


जबलपुर, यशभारत। आज देश के गृहमंत्री अमित शाह का संस्कारधानी आगमन है। जिसको लेकर माल गोदाम बंदीगृह शहीद स्थल पर गोंड राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह के पूजन को लेकर आदिवासी समाज और पुलिस में विवाद की स्थिति बन गई। आदिवासियों का कहना था कि वह दूर-दूर से आए है लेकिन उन्हें समय पर पूजन पाठ करने नहीं दिया गया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया। सुबह माल गोदाम शहीद स्थल और गैरीसन ग्राउंड पर कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था की है। मास्क पहने के ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है। काले मास्क वालों को भी रोका जा रहा है।
इन कार्यक्रम में होंगे शामिल
11:50 बजे वे मालगोदाम शहीद स्थल पहुंच कर राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
-दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
-दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। इस दौरान वे सांसद राकेश सिंह के घर भोजन करने जाएंगे।
-दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में उज्ज्वला- 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे।
-शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक प्रांगण गोलबाजार में बीजेपी के बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे।
-शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर जाएंगे।
-शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ आचार्य विद्यासागर का आशीर्वाद लेने जाएंगे।
-शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।
गैरिसर ग्राउंड में तीन हजार आदिवासी सम्मेलन में होंगे शामिल
गैरिसन ग्राउंड में आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां महाकौशल के लगभग सभी जिले से लगभग तीन हजार आदिवासी भाई इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इसी मंच से गृहमंत्री प्रदेश बीजेपी द्वारा शुरू किए जा रहे जनजातीय समाज जोड़ो अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा के जन्मदिवस 15 नवंबर तक चलेगा। यहां एक प्रदशज़्नी भी लगाई जाएगी। इसमें आदिवासी समाज के वीर क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी होगी। इस सम्मेलन में जबलपुर सहित महाकौशल के अन्य जिलों से 3 हजार आदवासी शामिल हो रहे हैं।