जबलपुर यश भारत।शहर में लगातार एक्सीडेंट की खबरें हर दिन सुनाई देती है इसी कड़ी में बीती रात 12:00 बजे ग्वारीघाट की तरफ जा रहे 16 चक्का ट्रक बादशाह हलवाई मंदिर के नीचे पलट गया जिसमें कम से कम 100 से भी ज्यादा चावल की बोरी रखी हुई थी, जो की साथ में गिर गई ।प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार कुछ लोगों ने मौके का फायदा उठाकर चावल की बोरी चोरी कर ली ।
अकेला ड्राइवर पूरे ट्रक को समेट रहा था। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची थी ।आसपास के लोग इस घटना को देखकर वीडियो तो बना रहे थे पर कोई पुलिस को सूचित नहीं कर रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक पंजाब से रायपुर की तरफ जा रहा था जिसमें की 100 से भी ज्यादा चावल की बोरी थी जब ट्रक बादशाह हलवाई मंदिर के पास पहुंचा तो असंतुलित होने के चलते पलट गया ड्राइवर ने बताया कि वह रास्ता भटक गया था इसलिए गौरी घाट के पीछे के रास्ते से मंडला रोड पड़कर रायपुर जाने का प्रयास कर रहा था। हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी भी प्रकार की कोई बड़ीनहानिनहींहुई है।
