यश भारत ब्रेकिंग *दमोह के पास मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी उतरे*
*गोंडवाना हुई वापस .कटनी सतना रूट से जाएगी*
जबलपुर यशभारत।
दमोह कटनी रेल खंड में आज शाम मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। वही जबलपुर से खुलकर दमोह के रास्ते दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को दमोह से वापस किया गया अब यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग कटनी सतना होते हुए दिल्ली जाएगी।
इस घटना के संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दमोह से सागर की ओर अप मेन लाइन में मालगाड़ी कोयला लोड करके जा रही थी। उक्त गाड़ी जैसे ही पथरिया और असलाना के मध्य किलोमीटर नंबर 1112/ 5-2 पर पहुंची ही थी कि उसके सात डिब्बे पटरी से उतर गए।
*दोनों दिशाओं का यातायात बाधित*
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के जो सात डिब्बे पटरी से उतरे हैं वह अप एवं डाउनलाइन में पहुंच गए जिसके कारण सागर से दमोह की ओर जा रही गाड़ी संख्या 09063 वापी में को भी वापस किया गया।
*तो हो सकता था बड़ा हादसा*
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अप मेन लाइन से मालगाड़ी दमोह से सागर की ओर जा रही थी इसी दौरान सागर से दमोह की ओर बापी मेल आ रही थी और मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई यह तो अच्छा हुआ कि वापी मेल के पायलट ने जब डिब्बे पटरी पर पड़े हुए देखे तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।