कटनीमध्य प्रदेश
यश भारत ब्रेकिंग : जमीनी विवाद को लेकर विजयराघवगढ़ में बड़े भाई की हत्या

विजयराघवगढ़, यशभारत। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैंसवाही में जमीनी विवाद को लेकर दो लोगों ने मिलकर बड़े भाई की कुल्हाड़ी एवं लाठियों से पीठकर निमर्म हत्या कर दी। टीआई अनूप सिंह ने बताया कि बद्री प्रसाद विश्वकर्मा एवं रवि विश्वकर्मा निवासी भैंसवाही का सूरज प्रसाद पिता स्व जगन विश्वकर्मा उम्र 68 साल के साथ जमीन को लेकर विवाह चल रहा था। कल शाम करीब साढ़े 5 बजे लकड़ी उठाने की बात को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। विवाद के चलते बद्री प्रसाद विश्वकर्मा एवं रवि विश्वकर्मा ने सूरज प्रसाद विश्वकर्मा की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 341, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।