
जबलपुर। शहर के समीपस्थ टेमर भीटा गांव में रविवार देर रात काली जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जुलूस के दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार केवी हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान चिंटू विश्वकर्मा (38 वर्ष) और अखिलेश पटेल (48 वर्ष, पिता शंकर पटेल) दोनों निवासी टेमर भीटा के रूप में की गई है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल बन गया।
कैसे हुआ हादसा-प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार को काली जुलूस डीजे और पंडाल के साथ निकाला जा रहा था। इसी दौरान एक पंडाल का लोहे का ट्रस (ढांचा) ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आ गया।जैसे ही ट्रस तार से छुआ, तेज करंट पूरे ढांचे में फैल गया और उसके संपर्क में आए दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मचा हड़कंप-घटना इतनी तेज़ी से घटी कि जुलूस में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब करंट लगने से दोनों युवक गिर पड़े, तो जुलूस रुक गया और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी और लाइन को बंद करवाया, तब जाकर अन्य लोगों को सुरक्षित हटाया जा सका।
प्रशासन और पुलिस मौके पर-सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बिजली विभाग के अधिकारी और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग से भी तकनीकी रिपोर्ट मांगी गई है।
ग्रामीणों में आक्रोश-घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन बेहद नीचे और खतरनाक स्थिति में है, जिसकी जानकारी बार-बार दी गई, लेकिन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन वायर को तुरंत शिफ्ट किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।







