कटनीमध्य प्रदेश
यश भारत ब्रेकिंग : उमरियापान से लगे गांव में 6 लाख की चोरी, सोने चांदी के गहने, 1 लाख नगद पर चोरों ने मारा हाथ, पुलिस गश्त पर उठे सवाल


थाना प्रभारी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे
सुबह करीब 5 बजे ही थाना प्रभारी दिनेश तिवारी पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटनास्थल का मुआयना किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्कवाड को भी मौके पर बुलाया गया।घर से थोड़ी दूरी में पेटियां पड़ी तो मिलीं लेकिन उनमें रखे सोने चांदी के जेवरात जरूरी दस्तावेज गायब थे। शाम को एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए कहा की जिस तरीके से यह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है उससे साफ है की इसमें किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है।
6 लाख की चोरी को पुलिस 2 लाख की मान रही
चोरों ने जो गने चोरी किए हैं, उसमें लगभग 4 लाख रुपये के सोने के गहने हैं। 1 लाख रुपये के चांदी के गहने हैं। लेकिन उमरियापान पुलिस अलग ही थ्योरी से चोरी का आकलन कर रही है, पुलिस 2015 में सोने का जो रेट था उस हिसाब से आकलन कर रही है और मात्र 2 लाख रुपये की चोरी मान रही है। जबकि वर्तमान में सोना की कीमत एक लाख रुपए ऊपर है। पुलिस के इस आकलन से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं थाना क्षेत्र शुक्ल पिपरिया गांव में भी चोरों ने हनुमान मंदिर का ताला तोडक़र भगवान का छत्र व मुकुट चोरी कर ले गए। एक ही रात में दो.दो जगह चोरी की घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में नजर आ रहा है। उमरियापान पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। अब देखना है यह है की इन चोरियों का खुलासा पुलिस कब तक कर पाती है।







