कटनीमध्य प्रदेश

यश भारत ब्रेकिंग : उमरियापान से लगे गांव में 6 लाख की चोरी, सोने चांदी के गहने, 1 लाख नगद पर चोरों ने मारा हाथ, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

IMG 20250914 122231

कटनी/उमरियापान, यशभारत। उमरियापान थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सीना ठोकर बड़ी चोरियों को अंजाम देकर चलते बन रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस गश्त के नाम पर सायरन चालू करके औपचारिकता निभाने में मस्त है। उमरियापान से लगे गांव में सोने-चांदी के गहनेए 1 लाख नगदी सहित 6 लाख रुपये की चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। जानकारी के अनुसार उमरियापान से मात्र एक किमी दूर बम्हनी ग्राम के उपसरपंच मकरंद काछी पिता महेश प्रसाद काछी के घर में शुक्रवार की रात चोरों ने दीवार खोदकर घर के अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के गहने, 1 लाख नगदी सहित 6 लाख रुपये की चोरी की वारदात को इत्मिनान से अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए। पूरा परिवार रोजाना की तरह रात में खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गया था। सुबह 4 बजे बुजुर्ग महेश प्रसाद काछी नित्यक्रिया के लिए उठे और पूजा करने के लिए कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देख आंखें फटी की फटी रह गईं। कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी और तीनों पेटियां गायब थीं। महेश प्रसाद ने परिवार के अन्य सदस्यों को आवाज लगाई तो सभी सदस्य जाग गए। उमरियापान पुलिस को तत्काल चोरी की वारदात की सूचना दी गई।
थाना प्रभारी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे
सुबह करीब 5 बजे ही थाना प्रभारी दिनेश तिवारी पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटनास्थल का मुआयना किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्कवाड को भी मौके पर बुलाया गया।घर से थोड़ी दूरी में पेटियां पड़ी तो मिलीं लेकिन उनमें रखे सोने चांदी के जेवरात जरूरी दस्तावेज गायब थे। शाम को एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए कहा की जिस तरीके से यह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है उससे साफ है की इसमें किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है।
6 लाख की चोरी को पुलिस 2 लाख की मान रही
चोरों ने जो गने चोरी किए हैं, उसमें लगभग 4 लाख रुपये के सोने के गहने हैं। 1 लाख रुपये के चांदी के गहने हैं। लेकिन उमरियापान पुलिस अलग ही थ्योरी से चोरी का आकलन कर रही है, पुलिस 2015 में सोने का जो रेट था उस हिसाब से आकलन कर रही है और मात्र 2 लाख रुपये की चोरी मान रही है। जबकि वर्तमान में सोना की कीमत एक लाख रुपए ऊपर है। पुलिस के इस आकलन से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं थाना क्षेत्र शुक्ल पिपरिया गांव में भी चोरों ने हनुमान मंदिर का ताला तोडक़र भगवान का छत्र व मुकुट चोरी कर ले गए। एक ही रात में दो.दो जगह चोरी की घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में नजर आ रहा है। उमरियापान पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। अब देखना है यह है की इन चोरियों का खुलासा पुलिस कब तक कर पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button