इंदौरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
यश भारत ब्रेकिंग-इंदौर बड़ा हादसा, पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई

जबलपुर यश भारत. इंदौर के रानीपुरा में सोमवार रात करीब 9 बजे एक पांच मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। इस हादसे में छह लोगों के दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ।इंदौर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।बिल्डिंग गिरने की घटना में बड़ा हादसा होने से बच गया क्योंकि हादसे के दौरान अधिकांश लोग बिल्डिंग से बाहर थे। अब राहत और बचाव कार्य जारी है और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव मौके पर पहुंचे







