यशभारत: सागर अपडेट @आशीष शुक्ला सागर में महापौर पद के लिए संवीक्षा का कार्य पूरा : सभी 9 अभ्यर्थियों के फॉर्म स्वीकृत, पार्षद के लिए संवीक्षा जारी

निधि जैन कांग्रेस व संगीता तिवारी भाजपा से चुनाव लड़ेंगी
सागर यशभारत (संभागीय ब्यूरो)/ नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशियों के फार्मों की स्कूटनी का काम पूरा कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने महापौर के आवेदकों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद 9 आवेदनों को वैद्य पाया है। इनमे 3 आवेदकों के फॉर्म ए व बी तथा 1 आवेदक को एनओसी जमा करने को निर्देशित किया गया है। महापौर पद के बाद पार्षदों के नामांकन की संवीक्षा का काम जारी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य द्वारा महपौर पद के लिए प्राप्त आवेदनों की समवीक्षा के बाद निधि सुनील जैन संगीता सुशील तिवारी सीता दुबे सुश्री सौम्या तिवारी ज्योति नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी रश्मि हृदयेश पाटकर डॉ गीता कुशवाहा सावित्री राजेश पटेल ऊषा संजय सोनी के आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।इनमे भाजपा से संगीता सुशील तिवारी व आप पार्टी से रश्मि हृदयेश पाटकर तथा सावित्री राजेश पटेल को पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने संबंधी फॉर्म 8 व 9 प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। जबकि ऊषा संजय सोनी द्वारा 3 बजे तक एनओसी प्रस्तुत नहीं करने पर उनका फॉर्म निरस्त किया जा सकेगा।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन चुनाव संचालक सुरेंद्र सुहाने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता समृद्धि जैन व एड डॉ अंकलेश्वर दुबे तथा अकील सिद्धिकी मौजूद रहे।अन्य दलों में आप पार्टी से डॉ धरणेंद्र जैन व रामदास राज व भाजपा के प्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित रहे।