यशभारत ब्रेकिंग: मोबाइल चोर ने ट्रेन में महिला को दिया धक्का, बगल में ट्रैक पर आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, स्लीमनाबाद के सलैया फाटक की घटना

कटनी। स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन के सलैया फाटक में हुई दर्दनाक घटना में भोपाल की एक महिला की रेल से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला जिस ट्रेन में सफर कर रही थी, उसमें मौजूद किसी बदमाश ने महिला का मोबाइल छीन लिया। महिला ने जब अपना मोबाइल वापस पाने उस बदमाश से हुज्जत की तो उसने महिला को ट्रेन के दरवाजे से धक्का दे दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के भोपाल के सुल्तान नगर में रहने वाली 54 वर्षीय महिला रश्मि सोनी और उसका पति प्रेमनारायण सोनी एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद वापस भोपाल जा रहे थे। बताया जाता है कि इसी ट्रेन में एक मोबाइल चोर भी सवार था, जो काफी देर से महिला का मोबाइल ताड़ रहा था। स्लीमनाबाद स्टेशन के आगे सलैया फाटक पर ट्रेन कुछ धीमी हुई तो चोर ने महिला का पर्स तथा मोबाइल छीन लिया और भागने की कोशिश करने लगा। महिला ने जब उस चोर के पीछे भागकर उसे पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने ट्रेन के गेट के पास महिला को धक्का दे दिया। बताया जाता है कि इसी समय दूसरे ट्रैक पर एक और ट्रेन गुजर रही थी, धक्के से गिरी महिला इस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पति पत्नी दोनों प्रयागराज से स्नान करने के बाद पहले रीवा पहुंचे। रीवा में किसी रिश्तेदार के यहां रुकने के बाद भोपाल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। स्लीमनाबाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। महिला का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना 15 -16 फरवरी की रात्रि 3 बजे की बताई जा रही है।
