कटनीमध्य प्रदेश
यशभारत ब्रेकिंग : पवई में बड़ा हादसा, नशे में धुत बोलेरो चालक ने जुलूस में शामिल लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, 30 घायल, 15 गंभीर

कटनी/पवई। पवई तहसील के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त एक बुलेरो चालक ने तेज़ रफ्तार में जुलूस को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से लगभग 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पहुँचाया गया, जहाँ से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर किया गया है।
हादसे के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सीएचसी पवई पहुंच गए हैं तथा आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है।






