यशभारत की खबर का असर : जिम्मेदारों ने ली सुध, नहर की रोड पर लगाये क्रॉस बेरियर

बरगी, यशभारत। यश भारत द्वारा प्रमुखता से उठाए गए मुद्दों की खबर का असर हुआ है। जिसके चलते नहर की सकरी रोड पर दौड़ रहे वाहन को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए नहर पर क्रॉस बेरियर लगाए गए है जिससे बड़े वाहनों को इस रोड से निकलने से रोका जा सके।
ज्ञात हो कि इस मुद्दे को यश भारत ने प्रमुखता से उठाते हुए अपने अंक में प्रकाशित किया था कि नहरों पर सरपट दौड़ रहे वाहनों से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता था। पूर्व में सतना में भी एक बस नहर में जा गिरी थी। जिसमें लगभग 50 लोगो की जान गई थी। इसी को लेकर प्रशासन द्वारा गंभीरता दिखाते हुए सिंचाई विभाग द्वारा नहर पर बड़े वाहनों की आबा-जाहि रोकने क्रोस बेरियर का निर्माण कराया गया है। पूर्व में भी कुछ दिन पहले विभाग द्वारा निर्माण कराया गया था, परंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसे एक ही दिन में तोड़ दिया गया था । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा पुन: इसका निर्माण कराया गया, जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।