जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
यशभारत@आशीष शुक्ला अपडेट……शराब दुकानों में भी कर्फ्यू: बंद रहेगी नगरीय और छावनी परिषद की शराब दुकानें

यशभारत, संवाददाता जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट कायसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। कलेक्टर ने लोक हित में जिले में स्थित देशी व विदेशी मदिरा दुकान,एम्बी वाइन आउटलेट व भांग तथा भांगघोटा दुकानों को बंद रखे जाने तथा मदिरा का क्रय विक्रय, संग्रहण व परिवहन प्रतिबंधित किए जाने के उद्देश्य से दिनांक 15 मई तक की अवधि के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है।