मौसम में बदलाव से सर्दी-जुखाम, सिरदर्द,बदनदर्द के मरीजों की बढ़ी संख्या : डॉक्टर सावधानी बरतने दे रहे सलाह

सिवनी यश भारत:-मौसम में हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिन में गर्मी और रात में ठंड बरकरार है।ऐसे में सर्दी-खांसी समेत अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंच रहे है।
जांच के लिए पर्ची बनवाने से लेकर डाक्टर से उपचार कराने और दबाई लेने के लिए मरीजों को लंबी कतार में लग कर परेशान होना पड़ रहा है। अस्पताल में हर दिन पांच सौ से
ज्यादा मरीज उपचार कराने पहुंच रहे है।
मौसमी बीमारियां बढ़ने के कारण जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों व क्लीनिकों में मरीजों की भीड़ देखो जा रही है। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों के उपचार कराने पहुंचने से चार सौ विस्तरों वाले जिला अस्पताल के वार्डों में पलंग भरे पड़े हैं।वर्तमान में जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त और सर्दी-जुखाम के साथ वायरल फीवर से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
पर्ची बनवाने से लेकर उपचार कराने व दबाई लेने में काफी समय लग रहा है।जिला अस्पताल के ओपीडी पचीं काउंटर में लंबी कतार होने के कारण मरीजों व उनके स्वजनों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।वहीं अधिक संख्या में मरीजों के पहुंचने से स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था भी प्रभावित हो रही हैं।वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के उपस्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर के नहीं रहने से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
साबधानी बरतना जरूरी:-
जिला अस्पताल में पदस्थ आरएमओ डाक्टर पी सूर्वा का कहना है कि अभी मौसम ठंडा गर्म चल रहा है। ऐसे मौसम में खान-पान पर सावधानी रखना जरूरी है। साथ ही रात के समय अब भी मौसम में ठंडक बरकरार है ऐसे में. ठंड से बचने का प्रयास करना चाहिए। दिन में अधिक समय तक सीधे धूप में रहने से बचना चाहिए। जहां तक संभव हो बाहर की खाद्य सामग्री का उपयोग करने से बचना चाहिए।