जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मौसम अलर्ट : छिंदवाड़ा में गिरे ओले, खरगोन दिनभर तपा, 42 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा, बारिश का अलर्ट

 

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

भोपाल।मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बैतूल और पंढुर्ना, पेंच में लगातार बिजली चमकने (हवा की गति 70 किमी प्रति घंटा) के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है, साथ ही सिवनी, दक्षिण छिंदवाड़ा, मंडला/कान्हा, डिंडोरी और अनूपपुर, अमरकंटक में मध्यम गरज के साथ बारिश होने (हवा की गति 50 किमी प्रति घंटा) और शहडोल, उमरिया, बांधवगढ़, कटनी, बालाघाट, सीधी और सिंगरौली जिलों में रात के समय बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर मध्यप्रदेश पर भी है। पिछले 4 दिन से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है, जो 25 अप्रैल तक होती रहेगी। 26 अप्रैल से एक और सिस्टम एक्टिव हो सकता है। इस वजह से अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी बारिश होने का अनुमान है।

दो, तीन दिन बाद तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस कारण बारिश का सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो गया है। इससे आने वाले 2 से 3 दिन तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 26 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा इन जिलों में बारिश के आसार

24 अप्रैल को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश की संभावना व्यक्त की है। 25 अप्रैल को भोपाल, धार, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिले में बारिश होगी।

प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा खरगोन

जहां मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले पड़े, वहीं जिलों में दिनभर तपिश बनी रही। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 एष्ट खरगोन में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.4 एष्ट पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button