जबलपुरमध्य प्रदेश
मोबाइल शॉप से 80 हजार के मोबाइल पार : पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर मेन बस स्टेंड में मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 80 हजार रुपये के मोबाइल चोरी कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नीलेश उर्फ नीलू तिवारी 26 वर्ष निवासी गोसलपुर ने पुलिस को बताया कि उसकी गोसलपुर बस स्टेण्ड में पोस्ट आफि स के सामने मोबाइल शॉप है । रात में मोबाइल दुकान बंद कर घर चला गया था । सुबह शॉप में लगी शटर के दोनों ताले टूटे थे , शटर खोलकर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था दुकान में रखे 8 मोबाइल जो रिपेयरिंग वाले शोकेश में लगे थे तथा ड्राज में रख्ेा लगभग 4 हजार रूपये गायब थे। दुकान में रखे 14 मोबाइल कीमती 80 हजार रूपये के गायब हो गए।