जबलपुरमध्य प्रदेश
मोबाइल ना देने पर साले ने जीजा पर रॉड से हमला कर खोल दिया सिर : खाना देने गया था पीडि़त

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में मोबाइल ना देने पर गुस्साए साले ने जीजा के सिर में दनादन रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जीजा अपने साले और ससुर को खाना देने गया था। घटना के बाद घायल जीजा को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है ।
जानकारी अनुसार दीपक दुबे 32 वर्ष निवासी हाथीताल कालोनी ने पुलिस को बताया कि साले अरूण पाण्डे एवं ससुर रामभरत पाण्डे को खाना देने उनके घर हाथीताल गया था, तभी उसका साला अरूण पाण्डे ने कहा कि मोबाइल देने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक नहीं दिया। उसी बात पर अरूण पाण्डे विवाद करने लगा, उसने विवाद करने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये अरूण पाण्डे ने रॉड से हमलाकर सिर में चोट पहुॅंचा दी तथा उसका मोबाइल तोड़ दिया है।