
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोमवार को सतना में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा के मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा की सरकार पर बड़ा हमला बोला। कमलनाथ ने कहा कि देश में मप्र भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है। शिवराज ने मप्र को सिर्फ घर-घर दारू, बेरोजगारी और कोरोना से मौतें दी हैं। नाथ ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी जी भी स्कूल गए होंगे तो वह स्कूल भी कांग्रेस ने दिया है।
सोमवार को सतना में नगर निगम चुनाव के प्रचार के सिलसिले में पहली चुनावी सभा को संबोधित करने कमलनाथ ने सबसे पहले सिंधी कैम्प स्थित गुरुद्वारे पहुंच कर आशीर्वाद लिया। सभा के बाद वे कांग्रेस के दिवंगत नेता बद्री पटनहा के परिजनों से मिलने उनके घर भी गए।