SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

मोदी जी जो कहते है करते है ये गारंटी है- नरेन्द्र सिंह

विकसित भारत संकल्प यात्रा

डिंडोरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा, गुरुवार को डिंडोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत मडिया रास, सिमरिया पहुंची जहां ग्रामवासियों दारा ढोल नगाड़ों बाजों गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

25575ff9 c5f6 4acc a548 b38011ac073c

स्वागत यात्रा ग्राम से होते हुए मंच तक पहुची जहा ग्राम वासियों का समूह यात्रा का स्वागत पुनः किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदसय नरेन्द्र सिंह राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश सिंह धूमकेती, मंडल महामंत्री भागीरथ उरती, मंडल उपाअध्यक्ष नंदकिशोर उचेहरा द्वारा कन्या पूजन, एवम भारत माता के तेली चित्र पर तिलक वंदन माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई साथ ही मंचासीन अतिथियों का ग्राम वासियों द्वारा फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया गया।

योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कर समिति के सदस्य नरेंद्र सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में मोदी की गारंटी को जनता के सामने रखा और कहा आज जो यह विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके ग्राम में आई है वह आपके लिए जनहितेषी है जो गरीब कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आई है यह मोदी जी की गारंटी है मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं हमारा भारत विकसित एवं शक्तिशाली भारत बन रहा है उन्होंने कहा कि मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं धारा 370 एक क्षण में हटा दी ।

घोषणा पत्र में जो वचन दिए थे उन्हें पूरा कर रहे हैं 22 जनवरी को देश फिर दिवाली मनाने जा रहा है यह सब मोदी जी की वजह से है मोदी जी हैं तो हर काम मुमकिन है उन्होंने आगे कहा कि माननीय मोदी जी की गारंटी वाला रथ के माध्यम से बहुत सी बातें जान चुके हैं। मोदी जी ने कहा सब को छत वाले पक्का मकान बना कर देंगे मकान बन रहे हैं। भाजपा का उद्देश्य गरीब कल्याण देश का कल्याण गरीबों के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण 80 करोड़ से अधिक भारतीयों के लिए खाद सुरक्षा सुनिश्चित, जनधन योजना वित्तीय समावेशन की विश्व में सबसे बड़ी पहल, कमजोर वर्गों की आकांक्षाओं की पूर्ति और उनके अधिकारों की रक्षा, दिव्यांग जनों का सशक्तिकरण, जनजातीय लोगों के लिए सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना, 3 करोड़ से अधिक ग्रामीण गरीबों को सभी बुनियादी सुविधाएं वाले आवास उपलब्ध कराना, महिलाओं को उनका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाना।

यह सब केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार द्वारा किया जा रहा है। मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने कहा की हमारी टीम नगर ओर ग्रामीण में बराबर कार्य कर रही है करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जा रही है कोई अपात्र किसी पात्र का हक ना छीन सके। इसलिए हम आपके ग्राम में यह मोदी जी की गारंटी वाला रथ लेकर आएं है आपकी समस्याओं को सुनेंगे और उसका निराकरण मंचसीन में बैठे अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर पात्र हितग्राहि योजनाओं का लाभ लेने वालों ने भी अपनी बात सबके समक्ष रखी वहीं स्कूली छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणादायक प्रस्तुतियां देकर लोगों का सोचने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के द्वारा कीटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर मंच पर पहुंचे जहा मनचासीन अतिथियों ने एवं सभी विभाग से आए अधिकारी कर्मचारियों ने सभी की समस्याओं को सुना उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image