मोखा पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज : न्यायालय के आदेश पर ओमती थाना में अपराध पंजीबद्ध, मामले की जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। कोरोना काल में रेमडेसिविर इंजेक्शन में फ र्जीवाड़ा करने वाले सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा, मैनेजर सोनिया खत्री, डॉक्टर प्रदीप पटेल एवं अभिषेक चक्रवर्ती पर न्यायालय के आदेश पर ओमती थाना में गैर इरादतन हत्या ,अपराध क्रमांक 462/22 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिसकी जांच जारी है।
थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर आवेदक वकील महेंद्र श्रीवास की शिकायत पर सरबजीत सिंह मोखा, मैनेजर सोनिया खत्री, डॉक्टर प्रदीप पटेल एवं अभिषेक चक्रवर्ती के विरूद्ध एफ आईआर दर्ज की गई है। जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि सिटी अस्पताल में कोरोना काल के दौरान भर्ती हुए पेशेंट घमापुर निवासी विजय कुमार श्रीवास की 3 मई 2021 को मृत्यु हो गई। मृतक विजय कुमार श्रीवास के पुत्र एडवोकेट महेंद्र श्रीवास ने सिटी
अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर लापरवाही और नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों पर अपराध पंजीबद्ध करने न्यायालय की शरण ली थी। आवेदक महेंद्र श्रीवास ने संबंधित आरोपियों पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी।