जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मॉर्निंग वॉक के दौरान दो महिलाओं के साथ हुए चैन स्नेचिंग की घटना का पुलिस ने किया खुलासा : वारदातों को ऐसे देते थे अंजाम

रीवा | त्योंथर में मॉर्निंग वॉक के दौरान दो महिलाओं के साथ हुए चैन स्नेचिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैl शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय से भेजा गया जेल|
पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम में अपराध के दौरान उपयोग किए गए पल्सर बाइक और दो आरोपी आनंद निषाद व राकेश निषाद निवासी घूरपूर प्रयागराज को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,… जिनके कब्जे से दो नग सोने की चैन बरामद कर लिया गया है,… बताया जा रहा है कि आनंद निषाद शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ घूरपुर, करछना, विंध्याचल, गोपीगंज थाना में लूट, लूट के प्रयास, हत्या के प्रयास, अवैध मादक पदार्थ सहित अन्य मामलों में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैंl