मॉडल स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू: 14 खेलों में होंगे पारंगत फिर बच्चों को बनाएंगे दक्ष

जबलपुर, यशभारत। प्रभारी खेल शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का शुभारंभ 2 मई को हुआ, इसमें जबलपुर संभाग के समस्त आठों जिलों के प्रभारी खेल शिक्षकों का पांच-पांच दिनों का प्रशिक्षण होगा। जिसमें 14 खेल हॉकी, फुटबॉल, बॉली बॉल, बास्केटबॉल, जूडो, कराते, ताईक्वांडो, कुश्ती, एथलेटिक्स, रस्सीकूद, कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो एवं टेबल टेनिस की जानकारी प्रशिक्षणार्थिंयों को दी जावेगी। प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 60 मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण पांच-पांच दिनों का 02 मई से 17 जून 2022 तक होगा। यह प्रशिक्षण सह कार्यशाला लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण जबलपुर संभाग आरके स्वर्णकार जबलपुर द्वारा आयोजित किया गया है।

इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य समस्त विद्यालयों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलों को विशेष महत्व दिया गया है, इसके अतिरिक्त खेलो एम.पी. के तारतम्य में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के स्वस्थ्य रहने को ध्यान में रखते हुए संभाग से आये हुए शिक्षक प्रशिक्षणार्थी पूरी तन्मयता एवं लगन से इसमें हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण पं. लज्जा शंकर झा. शा. उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर में आयोजित हो रहा है, आवास व्यवस्था उसी विद्यालय के हास्टल में है तथा क्रीड़ांगन व्यवस्था बैडमिंटन हाल एवं उसी विद्यालय के मैदान में की गई है। प्रशिक्षण सात चरणों में आयोजित किया जाना है. जिसमें लगभग 950 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रथम चरण में 115 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए है। कार्यक्रम में संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. आरके स्वर्णकार, संभागीय खेल अधिकारी आशा सिसोदिया सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।