मेहनताना कम दिया तो ऑफिस का सामान बेंचकर वसूल ली रकम : दो सहकर्मी युवकों ने लगाया चूना
थाना लार्डगंज में मामला दर्ज, फरार युवकों की तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत। लोगों को लोन दिलवाने के लिए कार्यालय खोला और सहकर्मी के तौर पर दो युवकों को 5-5 हजार महिने के मेहनताने पर रख लिया, लेकिन जब युवकों को सैलरी कम दी गई तो उन्होंने ऑफिस की चाबी पाकर, लेपटॉप, सीपीयू, मोनीटर और बैंक के चैक पार कर दिए। जब ऑफिस पहुंचे पीडि़त को टेबिल से सामान गायब मिला तो उसने सहकर्मी युवकों से पूछा। लेकिन उन्होंने दो टूक में उत्तर देते हुए पल्ला झाड़ लिया कि तुमने मेहनताना कम दिया था, इसलिए हमने ही सामान बेंचकर पैसे वसूल कर लिए। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब फरार सहकर्मियों को खोज रही है।
थाना लार्डगंज में मुकेश माहोर उम्र 31 वर्ष निवासी कटरा ने पुलिस को बताया कि उखरी रोड बाजा प्लाजा में माहोर एसोसिएट्स नाम से फ र्म चलाता है, जिसमें वह कमिशन एजेण्ट के तौर पर लोगों को उनकी स्वेच्छानुसार लोन दिलवाता हूॅ, उसने अपने कार्यालय में काम करने के लिये यश पटेल एवं अर्पित साहू को सहायक के रूप में 5-5 हजार रूपये मासिक वेतन पर रखा था। 20 मार्च 2021 को वह बीमार था इस कारण उसने यश पटेल एवं अर्पित साहू को शाम लगभग 6 बजे अपने माहोर एसोसिएट्स के आफि स की चाबी यह कहकर दी थी कि आफि स में रखे सामान की सुरक्षा करना एवं क्लार्इंट की फ ाईल मैन्टेन करना एवं आफि स बंद कर चाबी मेरे घर पर दे देना।
…तो सामान बेंचकर वसूली रकम
जानकारी अनुसार जब यश पटेल द्वारा घर पर आफि स की चाबी नहीें दी गयी तो उसने यश पटेल को फ ोन लगाकर पूछा, तो यश पटेल ने व्यस्तता होना कहकर टाल दिया, वहीं 23 मार्च 2021 को यश पटेल ने उसे सुबह 9 बजे घर पर चाबी लाकर दी, तो उसने आफि स जाकर देखा तो बाहर से ताला बंद था, ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो उसकी टेबिल पर रखा एचपी कम्पनी लैपटाप , सैमसंग कम्पनी का मॉनीटर, सीपीयू, प्रिंटर तथा लैपटाप के बैग में रखे लोन आवेदन करने वालों के विभिन्न बैंक के चैक तथा आफि स के बहुत से कागजात गायब थे । उसने यश पटेल को फ ोन लगाकर कहा कि तुम लोग मेरा सामान ले गये हो तो यश पटेल ने कहा कि तुमने हम लोगों को कम सैलरी दी है हम तुम्हारा सामान बेंचकर रूपये वसूल कर लेंगे, उसने दोनों से सामान वापस करने का कहा लेकिन यश पटेल एवं अर्पित साहू ने उसका सामान नहीं लौटाया है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया गया।