जबलपुरमध्य प्रदेश
मेडिकल स्टोर संचालक के घर में लाखों की चोरी : ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्रीन सिटी में देर रात शातिर चोरों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक के सूने मकान का ताल तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी पार कर लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदय गोयल 58 वर्ष ग्रीन सिटी के निवासी है और पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक है। जो रिश्तेदारी में गए हुए थे। तभी चोरों ने सूने घर में धाबा बोलकर, अलमारी में रखे हुए सोने चांदी और बेनटैक्स के जेवरात और नगदी सात हजार रुपये में हाथ साफ कर फरार हो गए। जब सुबह पीडि़त घर पहुंचा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा। पुलिस आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।