मेडिकल यूनिवर्सिटी एमबीबीएस का रिजल्ट बिगड़ा: फर्स्ट ईयर के 750 फेल, मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फस्ट ईयर के छात्रों ने खराब परीक्षा परिणाम घोषित होने पर जमकर हंगामा मचाया है। छात्रों का कहना था कि 1500 छात्रों में सीधे 750 छात्र फेल नहीं हो सकते हैं। इधर मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने हंगामे को देखते हुए छात्रों को 5 नंबर की ग्रेस देने की बात कही है लेकिन छात्रों इस पर नहीं माने उनकी मांग थी कि उत्तरपुस्तिकाओं की री चैकिंग कराई जाए। मालूम हो कि मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है जिसमें 750 छात्र फेल हो गए हैं।
कोविड में सेवाएं दी है, एक नंबर- दो-दो नंबर से फेल हुए
मेडिकल यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन कर रही छात्रा अनवी सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण कॉल में सभी ने सेवाएं दी है, इस दौरान ठीक से पढ़ाई नहीं हो पाई। एक तिहाई छात्रों को एक-एक,दो-दो नंबर से फेल कर दिया गया है।
अपनी परेशानी में लिखित में दें देखते क्या हो सकता है
मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रभात कुमार बुधौलिया ने छात्रों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जो भी परेशानी है उसे लिखित में एक आवेदन दिया जाए, नियमानुसार जो होगा यूनिवर्सिटी प्रबंधन करेगा। इधर छात्रों का कहना था कि फरवरी में एग्जाम हुआ उस वक्त कोरोना संक्रमण में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बाबजूद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसका कोई लाभ नहीं दिया।