जबलपुरमध्य प्रदेश
मेडिकल में 50 प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे
कर्मचारी संघ ने अधीक्षक के समक्ष रखी थी मांग

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही ड्यूटी करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए मेडिकल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लगातार कर्मचारी ग्रसित हो रहे हैं। बाबजूद मेडिकल में कर्मचारी पूरी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं। कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए बीते दिनों संघ ने अधीक्षक से मुलाकात कर इस बारे में चर्चा की थी। अधीक्षक को बताया गया था कि कार्यालयों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति से कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं। अधीक्षक ने संघ की मांग पर रोस्टर तैयार करते हुए कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति होने के आदेश जारी किए। इस मौके मोर्चा के अध्यक्ष संजय गुजराल, आशिष लाल,रवि केवट, गनेश महलोरीया ,मगन लाल विश्वकर्मा, अंकित पटैल, सुनील भगत, उपस्थित रहे।