मेडिकल में ब्लैग फंगस का 200 वां सफल आपरेशन चिकित्सकों ने बांटी खुशियां

जबलपुर, । कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के प्रकोप से मरीजों की जान बचाने में मेडिकल कालेज अस्पताल ने देश भर में नाम कमाया है। ब्लैक फंगस के 200वें मरीज के सफल आपरेशन की खुशियां केक काटकर बांटी गईं। करीब छह माह में ब्लैक फंगस के 260 मरीजों की जान बचाने में दायित्व का निर्वहन करने वाले चिकित्सकों, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया। नाक कान गला विभागाध्यक्ष डा. कविता सचदेवा ने बताया कि मेडिकल में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 10 में से छह बची है।

ब्लैक फंगस को हराने वाले चार लोगों को गुरुवार को घर भेजा गया। वहीं अब तक 1400 मरीजों की एंडोस्कोपी की गई। जिसमें 150 एंडोस्कोपी ऐसी रहीं जिसके माध्यम से ब्लैक फंगस का आपरेशन किया गया। कुछ मरीजों के जबड़े निकाले गए। इस कार्य में चिकित्सकों के साथ जूनियर डाक्टर, अन्य स्टाफ ने कर्तव्य परायणता का परिचय दिया। ईएनटी, नेत्र, मेडिसिन, रेडियोलाजी, माइक्रोबायोलाजी, पैथालाजी समेत अन्य विभागों की ब्लैक फंगस मरीजों के उपचार में बड़ी भूमिका रही। आपरेशन थिएटर के कर्मचारियों व फार्मासिस्टों ने समय की परवाह नहीं की। उन्होंने बताया कि अधिष्ठाता डा. प्रदीप कसार की मौजूदगी में केक काटते हुए स्टाफ को प्रमाण पत्र बांटे गए। मेडिकल के अधीक्षक डा. राजेश तिवारी, उप अधीक्षक डा. अरविंद शर्मा समेत तमाम विभागाध्यक्ष, जूनियर डाक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।