मेडिकल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण : कहा-सिस्टम को मजबूत करें, दलालों पर करें कड़ी कार्रवाई
प्रभारी डीन को दिए आवश्यक निर्देश

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज चिकित्सायल में आज गुरुवार को कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने औचक निरीक्षण करते हुए कै जुअल्टी के रसोई घर, आर्थो डिपार्टमेंट, बॉयलोजी डिमार्टमेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर मेडिकल की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर नाराज दिखे। उन्होंने मेडिकल डीन और अधीक्षक सहित पूरे स्टॉफ को निर्देश दिए कि हमें सिस्टम को सुधारना होगा,यहां पहुंचने वाले मरीज को उचित इलाज, सही मार्गदर्शन मिले, इसका विशेष ध्यान रखना होगा।
सुरक्षा कंपनी के अधिकारियों से कहा- आईकार्ड लगाएं सभी
कलेक्टर जब कैजुअल्टी का निरीक्षण कर लौट रहे थे तब उनके पीछे तैनात सुरक्षा कंपनी के एक अधिकारी को उस समय फटकार लगी जब उसके गले पर आई कार्ड नजर नहीं आया। कलेक्टर ने कहा- इतने घंटे होने के बावजूत आपके गले में आईकार्ड नहीं है। ऐसे में कैसे पहचान होगी कि आप मेडिकल के कर्मचारी है।
करोड़ों रुपए जब अपने पास है तो क्यों नहीं हो रहा काम
कलेक्टर ने डीन से कहा कि जब मेडिकल प्रबंधन के पास करोड़ों रुपए है तो उसके बावजूद जीर्णशीर्ण भवनों को दुरुस्त क्यों नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने पिछले दौरे का जिक्र करते हुए मेडिकल स्टाफ से कहा कि जो कमियां बताई गई थीं, उनको आज तक दूर नहीं किया गया है। यहां तक कि जिन कामों को कराने के लिए टेन्डर जारी करने को कहा गया था वह भी पूरा नहीं हुआ है।