मेडिकल अस्पताल में वाहन स्टेण्ड संचालक की गुण्डागर्दी, 10 रूपए के लिए मरीज के परिजन को लात-घूसों से पीटा


जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में वाहन स्टेण्ड संचालक की गुण्डागर्दी इतनी बढ़ चुकी है कि इनके द्वारा मरीज और परिजनों से मारपीट की जा रही है। शनिवार को रांझी व्हीकल मोड निवासी एक युवक के पास वाहन स्टेण्ड के लिए 10 रूपए नहीं थे और वह अपनी बाइक लेकर घर जाने लगा इस पर स्टेण्ड संचालक के गुर्गें आए और उसके साथ लात-घूसों से मारपीट करने लगे। विवाद देख मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने स्टेण्ड संचालक के गुर्गों से युवक को छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार रांझी व्हीकल मोड निवासी महेश कुमार रजक अपने 12 साल के पुत्र स्वास्तिक को लेकर मेंटल ओपीडी में काउंसलिंग को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान महेश अपनी बाइक किनारे खड़ी कर दी और जब काउंसलिंग पूरी हो गई तो घर जाने लगे तभी मौके पर वाहन स्टेण्ड संचालक के गुर्गें पहुंचे और बाइक का किराया मांगने लगे। युवक ने उसके पास पैसे नहीं है इस पर गुर्गें आग-बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी। युवक के चेहरे पर नुकीले चीज से वार किया जिसकी वजह से वह लहुलूहान हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल में ही भर्ती कराया गया है।