मेडिकल अधीक्षक का पहले सम्मान, फिर सुनाई समस्याएं
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर, यशभारत। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा डाॅ. अरविन्द शर्मा को संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, नेताजी सुमाष चंद्र बोस मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय, जबलपुर बनने पर शुभकामनायें दी गई एवं उनका स्वागत किया गया। संघ द्वारा उन्हे कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये ज्ञापन भी सौंपा। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने ज्ञापन के माध्यम से नवागत अधीक्षक से मांग रखी कि अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के रिएम्बर्समेंट बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है इसके सर्विस बुक का संधारण करने में भी अब तक लापरवाही हुई। इन्हीं मांगों को लेकर अधीक्षक का पहला सम्मान किया गया इसके बाद मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर विभागीय अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, अजय दुबे,आर अर चतुर्वदी, प्रशांत श्रीवास्तव, घनश्याम पटेल, राजेंद्र बढूटी, अंशु कांड्ा, संतराम मरावी, दिलीप श्रीवास्तव, जगमान सिंह ठाकुर रमेश उपाध्याय, संदीप पाठक, विवेक सोनी, विवेक पटेल, सचिन साहू, वैभव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
