जबलपुरमध्य प्रदेश
मेट्रो बस के चालक ने बाइक सवार को रौंदा : लहूलुहान हालत में पहुंचा थाने, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के हाथीताल में बेकाबू मेट्रो चालक ने एक बाइक सवार को टक्क र मार दी और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, घटना के दौरान युवक की बाइक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देवेन्द्र गुप्ता पिता मिठाईलाल गुप्ता 32 वर्ष, ने बताया कि वह हाथीताल गोरखपुर का निवासी है। देर रात बस क्रमांक एमपी 20 बीए 1226 के चालक ने सीधी टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।