जबलपुरमध्य प्रदेश
मेखला रिसोर्ट हत्याकांड के आरोपी ने उगले राज : ठगी के रुपयों से किए ऐशो-आराम

जबलपुर, यशभारत। प्रेमिका की बेवफ ाई का हवाला देकर मेखला रिसॉर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी हेमंत भदाणे ने पुलिस रिमांड के दौरान कई राज उगले हैं। पुलिस ने गबन के आरोप में रिमांड में लिया था। जिसमें आरोपी ने शक्कर-तेल के व्यापारी से लाखों की ठगी कर फरार हो गया था।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी से जब ठगी की रकम 8 लाख 60 हजार रुपये के विषय में पूछा गया तो आरोपी ने बताया कि वह पूरा इंडिया घूमता रहा और ऐशों आराम में उसने यह रकम खर्च की है।
अब उसके पास ठगी के रुपये नहीं है। गौरतलब है कि पुलिस ने दोबारा आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।