मृत शिक्षकों की ऑनलाइन फीडिंग करने वाली शिक्षिका को मिली सजाः राज्य शिक्षा केंद्र संचालक ने रोकी एक वेतन वृद्वि
मामला पीएसएम महाविद्यालय का

जबलपुर, यशभारत। जून 2021 में मृत शिक्षकों की आॅनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के मामले में राज्य शिक्षा केंद्र संचालक ने पीएसएम महाविद्यालय की शिक्षिका को सजा सुनाई है। शिक्षिका का एक वेतन वृद्वि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
मालूम हो कि शिक्षिका सुनीता जैन जून 2021 में पीएसएम प्राचार्य को अंधेरे में रखकर ऐसे शिक्षकों की उपस्थिति आॅनलाइन फीड कर दी थी जो मृत हो चुकें हैं। इस प्रकरण ने उस वक्त तूल पकड़ा जब इसकी शिकायत राज्य शिक्षा केंद्र तक पहंुची। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य शिक्षा केंद्र संचालक ने जांच कराई तो शिक्षिका की गलती पकड़ में आई। गंभीर गलती होने के कारण राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस ने आदेश जारी कर शिक्षिका को फटकार लगाते हुए दोबारा से इस तरह की गलतियां न होने के निर्देश दिए हैं। शिक्षिका का एक वेतन वृद्वि रोकने के आदेश भी दिए गए हैं।
कोरोना से मृत हो गए थे शिक्षक
मालूम हो कि कोरोना से तीन शिक्षकों की मौत हो गई थी। तीनों शिक्षक बीएड की आॅनलाइन क्लास ज्वाइन कर रहे थे। शिक्षिका ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए वेतन पत्रक में भी उनकी उपस्थिति अंकित कर दी। यह खबर जब शिक्षा विभाग के गलियारों में चली अधिकारियों की होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी शिकायत राज्य शिक्षा केंद्र को भेजी गई।